भागलपुर, जुलाई 19 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह प्रखंड के हटिया रोड दुर्गास्थान मैदान में शुक्रवार को अखिल भारतीय पान महासभा सह इंडियन इंकलाब पार्टी के द्वारा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान तांती ततवा को पान जाति में समन्वय करने की मांग की। साथ ही फिर से इसको अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की मांग की। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी 151 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी उनके ही साथ गठबंधन करेगी जो पान समाज को आरक्षण देने की बात करेगा। नहीं तो हमलोग अपनी हक और अधिकार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष, रीना श...