भागलपुर, सितम्बर 19 -- गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद चौथी बार गोराडीह प्रखंड में बाढ़ आ गई है। जिससे दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित है। उधर गोराडीह-नदियामा मुख्य मार्ग पर फिर से पानी चढ़ गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। इस मार्ग पर पानी चढ़ने के कारण एक दर्जन से अधिक गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया। वर्तमान में इस सड़क पर चार फीट से ज्यादा पानी चढ़ गया है। इसके साथ ही जोगिया नदियामा, गनौरा, मोहनपुर, जमसी, बाघमारा सहित दर्जनों गांव बाढ़ से घिर गए हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र में हजारों एकड़ फसल डूब गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...