भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गोराडीह में औद्योगिक गलियारा (इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) निर्माण के लिए फिर से जमीन की तलाश शुरू होगी। इसको लेकर गोराडीह के सीओ को आदेश दिया गया है। दरअसल, पूर्व में मोहनपुर मौजे की जमीन का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन मुख्यालय ने जांच में पाया कि इस भूखंड पर कुछ दीवानी मुकदमे न्यायालयों में लंबित है। ऐसे में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने समाहर्ता को भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव और त्रुटि निराकरण के लिए अभिलेख वापस कर दिया है। बता दें कि मोहनपुर मौजा में खाता संख्या 476, खाता संख्या 58 में 70.52 एकड़ एवं खाता संख्या 62 में 46.66 श्री गोशाला की कुल प्रस्तावित रकबा 117.18 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण की योजना बनाई गई थी। जो अब धूमिल हो गई है। एडीएम दिनेश राम ने बताया कि गोराडीह के सीओ की रिपो...