भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को आधारभूत संरचना एवं संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की। बैठक में अभियंताओं को भागलपुर जिला अंतर्गत आधारभूत संरचनाओं एवं कई योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान कई योजनाओं में दो विभाग में आपसी समन्वय के अभाव में योजनाओं को लंबित पाया गया। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि दोनों विभाग संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करेंगे एवं आपसी संबंध में स्थापित करते हुए उसे पूरा करने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करेंगे। पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल भागलपुर एवं विद्युत आपूर्ति शहरी तथा पूर्वी भागलपुर को निर्देश दिया गया कि भागलपुर से गोराडीह होते हुए कोतवाली तक 17.14 किमी सड़क का चौ...