भागलपुर, जुलाई 19 -- गोराडीह(भागलपुर), संवाददाता। गोराडीह प्रखंड के लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तु गांव के पास जोरी नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे की है। मृतक तीनों बच्चों में दो बच्चे एक ही परिवार के सहोदर भाई थे। सभी बच्चे नदी के पास खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा नदी में गिर गया। उसको बचाने में दो और बच्चे गिर गए। एक और बच्चा वहां मौजूद था जिसने गांव में जाकर लोगों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने बच्चों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में मो. शाहनवाज का पुत्र शादाब (9 वर्ष) व अरहान (7 वर्ष) और मो. इश्तेखार का पुत्र अरमान (8 वर्ष) शामिल हैं। घटना के बाद लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं मृतक...