भागलपुर, जुलाई 7 -- गोराडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुहर्रम को लेकर रविवार को देर शाम तक ताजिया का पहलाम किया गया। इससे पहले भव्य रूप से ताजिया जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान गरहोतिया, पिथना, अगरपुर, धुरिया, चकदरिया, माछीपुर के ताजिया को प्रचलित सूर्यमहल तालाब पर पहलाम किया गया। जुलूस के दौरान उसमें शामिल लोग विभिन्न तरह के करतब भी करते जा रहे थे। साथ ही युवकों की टोली गाजे-बाजे की धुन पर जमकर नाच रहे थे। इन गांव का जुलूस पहले आनंदपुर गांव स्थित इमली गाछ पहुंचा, जहां सभी जगह के ताजिया का मिलाप हुआ। इसके बाद एक साथ सभी सूर्यमहल तालाब पर पहुंचे। जुलुस में शामिल लोगों ने बताया कि शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ ताजिया का पहलाम किया गया। वहीं इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी कड़ा इंतजाम किया गया था। ...