कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सरसवां के गोराजू गांव में रविवार को मुकुट पूजन के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। रामलीला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह ने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के चांदी के मुकुटों की पूजा की। रामलीला कमेटी के स्टेट प्रबंधक नर्वदा प्रसाद पांडेय ने बताया कि चांदी के मुकुट 100 साल पुराने हैं, जो कि स्वर्ण जड़ित हैं। मुकुट को गांव के जमींदार बृजकिशोर श्रीवास्तव द्वारा दान देकर रामलीला की शुरुआत करवाई गई थी। रामलीला का मंचन 21 सितंबर से शुरू होकर दो अक्तूबर विजय दशमी तक चलेगा। मुकुट पूजन के दौरान रामलीला कमेटी उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, मैनेजर संतोष केशरवानी, पप्पू केशरवानी, कमलाकांत विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, सतेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, आयुष सिंह, दीपू श्रीवास्तव, अं...