कौशाम्बी, अगस्त 29 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। सरसवां ब्लॉक के गोराजू ग्रामसभा में गणेश चतुर्थी को स्थापित प्रतिमा स्थल पर प्रतिदिन गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्रामीण भक्तों की ओर से प्रतिदिन मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन किया जा रहा है। शाम को महिलाओं के भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो जाता है। गोराजू ग्रामसभा में बुधवार को भक्तों द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापित कराई गई। इसके बाद यहां पर प्रतिदिन पुरोहित हनुमान प्रसाद शुक्ल को बुलाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन किया जा रहा है। शाम को पूजन-अर्चन के बाद आरती व प्रसाद वितरण किया जाता है। इस दौरान गणपति के जयकारों से पूरा गांव भक्ति रस में डूबा नजर आता है। इसके बाद देर शाम तक गांव की महिला भक्तों द्वारा भक्ति गीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गणेश महोत्सव को सकुशल सम्...