जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- गोराई (तेली) कुलु समाज की ओर से जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रविवार को चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तेली कुलु समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 125 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू शामिल हुईं। समाज की वरिष्ठ सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मालती गोराई ने बताया कि समाज द्वारा बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए कई कार्य किए जाते हैं। लेकिन निरंतर कार्य करने हेतु सरकार की सहायता की आवश्यकता है। पर समाज को सरकार की ओर से कोई सहायता प्राप्त नहीं हो रही है। सभी आपस में चंदा कर कार्यक्रम कर रहे हैं। उनका सरकार से केवल इतना आग्रह है कि वह समाज के लिए एक भवन का निर्माण कर दे और कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करें। इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पूर्णिमा साहू से मुलाकात ...