भभुआ, अक्टूबर 21 -- भभुआ। पांच दिन पहले जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के समीप सड़क दुर्घटना का शिकार हुए एक युवक की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी। मृतक 33 वर्षीय संतोष बिंद भभुआ थाना क्षेत्र के गोराईपुर गांव निवासी गया बिंद का बेटा था। ज्ञात हो कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद से हायर सेंटर रेफर किया गया था। युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा था। इलाज के दौरान उसने सोमवार को दम तोड़ दिया। मृत घोषित किए जाने के बाद शव को भभुआ लाया गया, जहां सदर अस्पताल में पुलिस ने सोमवार को पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हि.प्र. लड़की से दुष्कर्म मामले में बुजुर्ग गिरफ्तार अधौरा। थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से दुष्कर्म करने के मामल...