जामताड़ा, मई 21 -- गोराईनाला पंप पर पांच दिनों से खड़ी पेट्रोल से भरी टैंकर का नॉब खोल भाग खड़े हुए बदमाश,आठ हजार लीटर पेट्रोल बर्बाद मिहिजाम, प्रतिनिधि। मिहिजाम थाना क्षेत्र के एनएच 419 पर स्थित गोराईनाला के गोल बायो ऑयल पेट्रोल पंप पर सोमवार की रात को बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की। बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर पांच दिनों से खड़ी एक संदिग्ध 12 हजार लीटर पेट्रोल से भरी टैंकर के दो ड्रेन नोजल खोल दिए। जिससे लगभग 08 हजार लीटर पेट्रोल पंप परिसर में फैल गया। माना जा रहा है कि जांच से बचने के लिए बदमाशों ने मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया होगा। गनीमत यह रही कि उस वक्त बारिश हो रही थी। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के समय मौके पर मौजूद गार्ड ने बताया कि एक कार में सवार कुछ संदिग्ध लोग पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर रुके। ...