आगरा, जनवरी 17 -- कासगंज-सोरों बरेली हाइवे पर गोरहा बाईपास के एनएच-530 बी का कार्य निर्माणाधीन है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने गोरहा बाईपास पर पहुंचकर एनएचएआई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि एनएचएआई के नक्शे में गोरहा बाईपास पर अंडरपास बनना प्रस्तावित था, लेकिन एनएचएआई अब इस अंडरपास को नहीं बनाकर सर्विस रोड बना रही है। शाम को तीन बजे तक ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर अश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त करा दिया है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे अतुल चौहान एवं अंकित राजपूत का कहना था कि एनएचएआई के नक्शे में गोरहा बाईपास पर अंडरपास बनना प्रस्तावित था, लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों ने दो दिन के अंदर अंडरपास न बनाकर वहां सर्विस रोड बना दिया है। रास्ता बंद होने स...