हजारीबाग, जून 3 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। गोरहर थाना क्षेत्र परिसर में सोमवार को बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ श्रवण कुमार झा व पुलिस इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी व संचालन समाजसेवी कुंजलाल महतो ने की। थाना प्रभारी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बकरीद त्योहार को लेकर लॉ एंड आर्डर को लेकर सरकार की गाइड लाइन से अवगत कराया गया। त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई।उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के अफवाहों से दूर रहने की अपील की। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले के साथ साथ ग्रुप एडमिन पर भी विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई। वहीं त्योहार में कुर्बानी को लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी। त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति सदस्यों ने अपना अपना विचार रखा।...