हजारीबाग, मई 6 -- बरकट्ठा (हजारीबाग), प्रतिनिधि। गोरहर थाना क्षेत्र के गोरहर गांव समीप स्थित जीटी रोड पर एक बेकाबू कंटेनर गाड़ी बाइक पर सवार मां-बेटे को टक्कर मारते हुए दोनों पर पलट गया। यह हादसा सोमवार के 10 बजे पूर्वाह्न की है। इस हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे गाड़ी के नीचे दब जाने दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि बगोदर की ओर से आ रहे कंटेनर अपाची बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए पलट गया। हृदय विदारक हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे गाड़ी के नीचे दब गए। हादसा होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। लेकिन गाड़ी के नीचे बाइक सवार के दबे होने पर कुछ भी मदद नहीं कर पाए। इसका मलाल ग्रामीणों में देखा गया। घटना की सूचना गोरहर पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पलटे हुए कंटेनर को उठाने के लिए क्रेन बुलाया। क्रेन और पोकलेन मशीन के सहयोग स...