गोरखपुर, नवम्बर 2 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोरहडीह गांव में शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में कोटेदार समेत पांच लोग घायल हुए। दोनों पक्षों ने शनिवार को थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले पक्ष की गुड़िया देवी पत्नी मनोज ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे रंजीत सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह (पुत्रगण चंद्रिका सिंह) और आनंद यादव समेत एक अज्ञात व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उनकी सास तारा देवी (कोटेदार) और ससुर गंगा प्रसाद को भी लाठी-डंडे से पीटकर घायल किया गया। पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के चंद्रिका सिंह पुत्र रामसु...