औरंगाबाद, जुलाई 9 -- रफीगंज, संवाद सूत्र रफीगंज के गोरडीहा पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कुल 7257 मतदाताओं में से 47 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सरपंच पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जबकि दुग्गुल पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में थे। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि 15 बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। मतगणना 11 जुलाई को होगी। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आनंद कुमार और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ने मतदान प्रक्रिया की निगरानी की। थानाध्यक्ष शंभू कुमार, अपर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार और कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...