मिर्जापुर, नवम्बर 9 -- हलिया,मिर्जापुर। हलिया ब्लाक के गोरगी गांव में क्षेत्र अध्ययन एवं अनुसंधान कार्यक्रम के तहत शासन से नियुक्त प्रशिक्षु आइएस आने की सूचना पर हलिया ब्लाक के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों में कंपकपी पैदा हो गई है। रविवार को पूरे ग्रामसभा का चमकाने के लिए 200 सफाई कर्मचारियों की फौज उतार दी गई। मौके पर मौजूद एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव व सचिव कौशलेन्द्र राय के निर्देशन में हलिया कस्बा, हथेड़ा सहित विभिन्न चट्टी चौराहों पर सुबह से ही सफाई करने में युद्ध जुट गए हैं । सरकारी महकमे में आई तेजी ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा का विषय बन गया है । प्रशिक्षु आईएएस सोमवार को गोरगी ग्रामसभा के पंचायत भवन पर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक ग्रामसभा के स्कूल,पीएचसी,आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। साथ ही गांव की भौगोलिक,सांस्कृतिक आदि क...