मधुबनी, अगस्त 9 -- फुलपरास,एक संवाददाता। भूतही बलान नदी में शनिवार को बाढ़ का पानी घटने के बावजूद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में गोरगामा परसा पथ पर बने डायवर्सन के ऊपर पानी चढ़ा हुआ है जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें यह डायवर्सन बीते कई सालों से बना हुआ है क्योंकि की यहां बने लोहा का पुल वर्षो पूर्व टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया था। कई बार इस सड़क का निर्माण कार्य किया गया लेकिन अभी तक इस पुल को बनाया नहीं गया है जबकि इस सड़क से फुलपरास प्रखंड सहित घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से जुड़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...