सीवान, जून 27 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के गोरख सिंह महाविद्यालय में नौवीं-दसवीं की त्रैमासिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। प्राचार्य प्रो मुरारी कुमार पांडेय ने बताया कि 9 वीं व 12 वीं के छात्रों-छात्राओं की त्रैमासिक परीक्षा शुरू हो गई है। गुरुवार को प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा व द्वितीय पाली में संस्कृत विषयों की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि दोनों वर्गों के लगभग सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहें हैं। प्रो ललन तिवारी, राजेश कुमार. पुष्पा कुमारी सिंह. अनिल कुमार सिंह. धीरेंद्र कुमार सिंह. अरविंद मिश्रा, शंकर प्रसाद सिंह, शिवजी तिवारी की देखरेख में परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष शिक्षकों द्वारा छात्रों की सघन तलाश...