रुडकी, जुलाई 1 -- गोरखा समाज कल्याण समिति द्वारा मंगलवार को शहीद दुर्गामल्ल की 112वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों का सम्मान भी किया गया। रुड़की टैंक चौक स्थित शहीद दुर्गामल्ल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पराक्रम को याद किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गोरखा समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और यह हमेशा अपनी बहादुरी, पराक्रम के लिए जाने जाते हैं। ढंडेरा नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश नेगी ने कहा कि देश के लिए गोरखा समाज ने बहुत योगदान और कुर्बानियां दी है। गोरखा समाज के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा और कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा ने समिति में सहयोग देने वाले एवं समाज में प्रबुद्ध लोगों का स...