हरिद्वार, जून 30 -- गोर्खाली सुधार सभा के केंद्रीय अध्यक्ष अतिथि पदम सिंह थापा ने कहा कि हमें राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त होना होगा, तभी हम अपने समुदाय को प्रगति की मुख्यधारा में शामिल कर पाएंगे। कहा कि गोरखा संस्कृति को संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह बातें उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कही। गोर्खाली सुधार सभा की हरिद्वार शाखा का तृतीय वार्षिक अधिवेशन रानीपुर में हुआ। इस का शुभारंभ केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, शाखा अध्यक्ष शमशेर बहादुर बम, कर्नल अनिल थापा, सांस्कृतिक सचिव कैवाईबी थापा, माया घले (अध्यक्ष ऋषिकेश शाखा) और गीता भंडारी (सचिव छिद्दरवाला) ने दीप जलाकर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...