पटना, दिसम्बर 18 -- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-एक (गोरखा वाहिनी) सह अतिरिक्त प्रशिक्षण केन्द्र की स्थायी स्थापना के लिए 30 एकड़ भूमि के भू-अर्जन को मंजूरी दी गई है। यह भूमि पटना के नौबतपुर अंचल के मौजा चर्रा में ली जाएगी। इस योजना पर 40 करोड़ 54 लाख 41 हजार 38 रुपये खर्च होंगे। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि चिह्नित भूमि नौबतपुर मुख्यालय से लगभग 6.5 किलोमीटर की दूरी पर बिहटा-सरमेरा फोरलेन से सटी हुई है, जो रणनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त है। श्री चौधरी ने कहा कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-एक, गोरखा वाहिनी राज्य पुलिस बल की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जो संवेदनशील क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और संवैधानिक पदों पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है। वर्ष 2002 में ...