महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में स्थित गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल में गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के चुनाव को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। गहमा-गहमी के बीच चुनाव प्रक्रिया खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय की मौजूदगी में शुरू तो जरूर हुई लेकिन दोनों पक्षों के बराबर मत पद के दावेदारों पर पड़ने की वजह से बेनतीजा रहा। देखते ही देखते स्कूल परिसर में गोरखा समाज के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। एक पक्ष के जुटे लोग चुनाव का विरोध करने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दो पक्षों का विवाद भी पिछले कई वर्षों से चल रहा है। मामला न्यायालय में भी विचाराधीन बताया जा रहा है। गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की दावेदारी को लेकर दोपक्ष में विवाद उपजा हुआ है। इसी ...