आदित्यपुर, अक्टूबर 14 -- गम्हरिया, संवाददाता। पिंड्राबेड़ा में आयोजित दो दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गगन स्पोर्टिंग ने विजेता का खिताब हासिल किया। गगन स्पोर्टिंग और गोरखा स्पोर्टिंग के बीच फाइनल मैच खेला गया था। विजेता गगन स्पोर्टिंग को 1 लाख, उप विजेता गोरखा स्पोर्टिंग को 70 हज़ार की राशि प्रदान की गई। तृतीय स्थान पर रहे यूनाइटेड एफसी को 30 हजार, चौथा पुरस्कार डीकेएमसी बालीडीह को 30 हजार, पंचम पुरस्कार डॉ बबलू एफसी को 12 हजार, छठा पुरस्कार एनबीसी बारामारी को 12 हजार, सप्तम पुरस्कार बीर सिंह स्पोर्टिंग को 12 हजार और अष्टम पुरस्कार बिट्टू स्पोर्टिंग को 12 हजार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के उपस्थित थे। उन्होंने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदा...