देहरादून, मार्च 8 -- गोरखाली सुधार सभा के मानेकशॉ सभागार में शनिवार को आयोजित मासिक अंतरंग सभा में गोरखाली सुधार सभा अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने देहरादून एवं विकासनगर नगर निगम में नवनिर्वाचित गोरखाली समुदाय के विजेता पार्षदों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में वार्ड वन मालसी पार्षद सोमेंद्र बोहरा, वार्ड दो विजयपुर पार्षद सागर लामा, वार्ड 3 रांझावाला पार्षद अनिल क्षेत्री, वार्ड 12 किशननगर पार्शद नंदिनी शर्मा, वार्ड 90 मोहब्बेवाला सुधीर थापा, वार्ड 7 हरबर्टपुर सरिता राना थापा, वार्ड एक विकासनगर पार्षद पूजा राना, वार्ड 11 विकासनगर गंगा गुरूंग शामिल रहे। सभी पार्षदों ने इस सम्मान के लिए गोरखाली सुधार सभा का आभार प्रकट करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...