विकासनगर, जून 3 -- वार्ड नंबर छह के दुर्गा मंदिर में गोरखा समाज की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों का सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज ने नवनियुक्त अध्यक्ष और सभसदों के सामने नगर विभिन्न समस्याओं को भी रखा। गोरखा समाज के मुखिया तुलसीराम खड़का ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों से नगर में सड़कों पानी लाइट की समस्याओं से भी अवगत कराया और गोरखा समाज के अध्यक्ष नीलम थापा ने वार्ड की सड़कों, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने की बात कही। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य पूरे किए जाएंगे। सम्मान समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी, सभासद विनोद कुमार, किरण पवार, संजय कंडारी, पंकज थापा, अनिल नौटियाल, कल्पना कोहली, अंबिका चौहान, पूनम देवी व गोरखा समाज से राज बहादुर थापा, केबी मल, लाल बहादुर थापा, अनीश थापा, मीना थाप...