मुख्य संवाददाता, सितम्बर 26 -- गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और नकहा-गोरखपुर दोहरीकरण के चलते ब्लॉक के चौथे दिन 14 घंटे तक रेल संचलन ठप रहा। इस दौरान 110 ट्रेनें प्रभावित रहीं। सभी प्रमुख ट्रेनों के निरस्त हो जाने से बुधवार की तरह गुरुवार को जंक्शन पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। 14 घंटे तक चले ब्लॉक में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और साउथ की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें निरस्त रहीं। यात्रियों को यह दिक्क्त शुक्रवार को भी झेलनी पड़ रही है। गोरखपुर-लखनऊ मेन रूट पर 26 सितंबर तक 109 ट्रेनों का संचलन प्रभावित है। इतनी संख्या में ट्रेनों के रद होने से जहां अधिकतर प्लेटफार्मों पर सन्नाटा पसरा रहा वहीं, दिल्ली के लिए चलने वाली एक मात्र सप्तक्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों का रेला उमड़ पड़ा। ब्लॉक के चलते मुजफ्फरपुर से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली सप्तक...