गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- रेल यात्रियों के लिए बड़ी ख़बर है। छपरा से गोरखपुर होते हुए अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को अब रेलवे बोर्ड ने रेगुलर एक्सप्रेस के रूप में चलाने की मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद दो महीने बाद यह ट्रेन स्थायी रूप से चलना शुरू हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इसका नया ट्रेन नंबर 15135/15136 भी जारी कर दिया है। सबसे बड़ी राहत यह है कि ट्रेन के रेगुलर एक्सप्रेस हो जाने से यात्रियों का किराया कम हो जाएगा, क्योंकि स्पेशल ट्रेनों में किराया सामान्य से 1.3 गुना अधिक होता है। ट्रेन संख्या 15135 छपरा से दिन में 10:15 बजे चलकर दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और अगले दिन 1:50 बजे अमृतसर पहुँचेगी। वापसी में 15136 अमृतसर से शाम 5:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वहीं, दीपावली और छठ त्योहारों का असर ट्रेनों की ...