रामपुर, सितम्बर 26 -- गोरखपुर में छात्र की हत्या के मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। छात्र दीपक की हत्या के बाद से फरार मुख्य आरोपी पशु तस्कर और एक लाख के इनामी को रामपुर में एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। शुक्रवार देर रात एसटीएफ और गंज थाना पुलिस की पशु तस्कर के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एसटीएफ और पुलिस ने बचाव करते हुए फायरिंग की थी। गोरखपुर में पिपराइच क्षेत्र के जंगल धूषण महुआ चापी में तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे थे। इसके बाद वह मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे थे। गांव वालों ने शोर मचाया था। इसी दौरान 19 साल का छात्र दीपक गुप्ता भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा था। तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसे गाड़ी से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पशु तस्करों न...