उरई, जनवरी 11 -- उरई। तमाम प्रयास के बाद भी रेलवे पुलिस ट्रेनों पर होने वाली चोरियों पर लगाम लगाने में फेल सी साबित हो रही है। पिछले 15 दिनों में जिस तरह से गाड़ियों में धड़ाधड़ वारदातें हुई हैं, उससे पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ होने के बाद ही कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगे हैं। गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के एसी कोच को चोरों ने निशाना बनाते हुए महिला का ट्राली बैग पार कर दिया। इसमें हजारों का सामान चला गया। कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ ने उरई स्टेशन पर जांच पड़ताल की। उर्मिला देवी 07075 गोरखपुर स्पेशल के एसी कोच बी में सिकन्दराबाद से गोरखपुर जाने के लिए सवार हुईं। महिला के अनुसार कोच से ट्राली बैग चोरी हो गया। उसमें दो हजार रुपये नगदी, के साथ एटीएम, पैनकार्ड और चांदी की पायल समेत जरुरी सामान था। वारदात झांसी ललितपुर रेलमार्ग पर होना बताई गई।...