बस्ती, मई 7 -- बस्ती। परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुटहिया के पास सरिया लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह लोग यह सरिया गीडा सहजनवां से लादकर ला रहे हैं। इसे कलवारी के एक व्यापारी के यहां ले जाया जा रहा था। दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज करते हुए वाहन को नगर थाने की फुटहिया चौकी में निरूद्ध कराया गया। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों पर काफी मात्रा में खतरनाक ढंग से सरिया लादी गई थी। यह राहगीरों व अन्य वाहनों के लिए खतरा थीं। दोनों वाहनों पर 70-70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि निजी व कृषि कार्य के लिए पंजीकृत वाहनों का कॉमर्शियल उपयोग पाए जाने पर वाहन को सीज करने के साथ ही भारी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। व्यापारियों की ओर से बड़े पैमाने पर माल की ढुलाई के लिए निजि...