लखनऊ, जून 18 -- -बेहतरीन कनेक्टिविटी से सुनहरा हो जाएगा पूर्वी यूपी के विकास का नक्शा -सात हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर इंफ्रास्ट्रक्चर का शानदार मॉडल हुआ तैयार -लखनऊ के बाद लखनऊ-आगरा, यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली तक सफर होगा आसान लखनऊ-हिटी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे शानदार रोड कनेक्टिविटी की सौगात देते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास का नया द्वार खोलने को तैयार है। प्रवेश नियंत्रित मार्ग होने के कारण गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल 91.35 किमी की दूरी एक घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकती है। यही नहीं, इस लिंक एक्सप्रेसवे से होकर, आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए लोगों को गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में महज साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के साथ ही रफ्तारपूर्ण यातायात सुगमता, उद्योग और इसके जरिये रोज...