लखनऊ, नवम्बर 19 -- एक ट्रेन के एसी कोच में कुत्ते के सफर करने की फोटो रेलवे को भेज कर शिकायत की गई है। मिडिल बर्थ पर कुत्ता लेटा हुआ है। उसकी सहूलियत के लिए उसे चादर भी उपलब्ध कराई गई है। रेलवे ने मामले की जांच शुरू की है। फोटो 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस की बताई जा रही है। शिकायत के मुताबिक ट्रेन के कोच बी-6 में एक बर्थ पर पालतू कुत्ते ने गोरखपुर से लखनऊ तक यात्रा की। कोच अटेंडेंट ने कुत्ते के लिए उसके पालक को चादर और कंबल भी उपलब्ध कराई। थर्ड एसी कोच में 51 नंबर बर्थ पर पालतू कुत्ता लेटा हुआ था। उसी कोच में 55 नंबर बर्थ भी पुष्पा नाम के यात्री के लिए आरक्षित थी। दोनों बर्थ गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्री के लिए आरक्षित कराई गई थी। शिकायत के मुताबिक सफर के दौरान कोच में बर्थ पर कुत्ते को ले जाने पर कुछ यात्रियों ने आपत्ति भी जताई। इसके बावजूद टी...