लखनऊ वार्ता, अक्टूबर 20 -- यूपी की योगी सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने में लगी है। खासकर एक्सप्रेसवे के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम हो रहा है। इसी कड़ी में सीएम योगी की नगरी गोरखपुर से शामली तक बनने वाले एक्सप्रेसवे का विस्तार अब हरियाणा के पानीपत तक किया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो अब राज्य के पूर्वी क्षेत्र गोरखपुर को हरियाणा के पानीपत से जोड़ने वाले लगभग 700 किलोमीटर लंबे एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि पानीपत में कपड़ा, कृषि-आधारित, लकड़ी-फर्नीचर, कागज़ उद्योगों सहित 4000 से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं, वहीं उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में मज़दूर हरियाणा में काम करने जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे द्वारा सुनश्चिति बेहतर कनेक्टिविटी दोनों राज्यों ...