पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता । पिछले माह एकाएक अपरिहार्य कारणों से टला सीएफटीएम (चीफ फ्रेट ट्रांसपोर्ट मैनेजर) केके शुक्ला ने पीलीभीत पहुंच कर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। विंडो ट्रेलिंग करते हुए मैलानी से आए सीएफटीएम ने शाहगढ़ और पूरनपुर में लाइनों पर खड़े कोच भी देखे। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर सीएचआई के सामने सफाई कर्मी के द्वारा झाडू के जरिए कचरे को लाइन पर फेंके जाने पर नाराजगी जताई। गोरखपुर जोनल मुख्यालय से पहुंचे सीएफटीएम शुक्ला गोरखपुर एक्सप्रेस से पीलीभीत पहुंचे। यहां स्टेशन पर पैनल रूम में निरीक्षण किया और उसके बाद प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया को चेक किया। इसी दौरान मुख्य प्लेटफार्म पर सफाई कर्मचारी ने झाडू लगा कर कचरा रेलवे ट्रेक पर उछाल दिया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि यह साफ सफाई का कौन सा तरीका ह...