गोरखपुर, मार्च 12 -- आशीष श्रीवास्तव गोरखपुर। देश की पहली सर्कुलर ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से चलेगी, जबकि दूसरी मुम्बई से। इन दोनों ट्रेनों को चलाने के लिए लगभग सभी कवायद पूरी हो गई हैं। इन्हें पटरी पर लाने के लिए रेलवे बोर्ड ने 10 मार्च को पत्र भेजा है दोनों जोनल मुख्यालयों के परिचालन प्रबंधकों को पत्र भेजकर तीन दिन के अंदर टाइमिंग तय कर रिपोर्ट भेजने को कहा है। बोर्ड के निर्देश के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने टाइमिंग फाइनल कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से मुंबई के पनवेल और फिर पुणे होकर वापस गोरखपुर तक यह ट्रेन चलेगी। प्राइमरी मरम्मत को लेकर चल रही कवायद भी खत्म हो गई। प्राइमरी मरम्मत गोरखपुर में ही होगी। खास यह है कि इसे स्पेशल नहीं बल्कि रेगुलर ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि होली के बा...