बागपत, सितम्बर 10 -- कस्बे के दादा महारम अखाडे की पहलवान पूनम ने गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय कॉम्बैट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। इससे क्षेत्र भर में हर्ष का माहौल है। बागपत के सरूरपुर कलां गांव के रमेश चंद की पुत्री पूनम खेकड़ा के दादा महारम अखाडे में अभ्यास करती है। गोरखपुर में कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सहजनवा के ग्रामीण खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय कॉम्बैट चैम्पियनशिप का आयोजन पांच से आठ सितम्बर के बीच किया गया। चैम्पियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें पूनम ने शानदार प्रदर्शन किया। 60 किलो वेट कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। खलीफा बिन्दू पहलवान, लाला पहलवान, प्रवीण प्रधान, डा. सुरेन्द्र आदि ने पूनम की सफलता पर हर्ष जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...