प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 2 -- अजगरा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर खजुरनी के महिलवार गांव में ईंट भट्ठे की चिमनी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। दोनों के शव शनिवार आधीरात उनके घर लाए गए। हादसे की जानकारी के बाद से परेशान परिजनों में शव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। रविवार सुबह दोनों को गांव के बाहर बाग में दफन कर दिया गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के मादूपुर निवासी मोहन सरोज का 27 वर्षीय बेटा विकास और विक्रमपुर के 40 वर्षीय मुरली सरोज 10 जनवरी को गोरखपुर में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गए थे। वहां भट्ठे की चिमनी में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। सूचना पर परिजन गोरखपुर गए और पोस्टमार्टम के बाद आधीरात उनके शव घर पहुंचे। परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी शव आने की प्रतीक्षा करते रहे। शव पहुंचते ही दोनों गांव में कोहराम मच गया। रविवार सुबह...