सीवान, जून 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित करीब सात से अधिक ट्रेनों के विलंब से चलने और दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई घंटे तक इंतजार करने के बाद यात्री अपने गंतव्य के लिए ट्रेन पर सवार हो सके। जंक्शन पर शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने वाली ट्रेनों का इंतजार करते इधर-उधर घूमते दिखाई दिए। बताया गया कि एक -दो नहीं बल्कि सात से अधिक ट्रेनें अपने नीयत समय से देरी से चल रही थीं। अपने नीयत समय से देरी से चलने वाली ट्रेनों में नियमित व पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं। हालांकि, ट्रेन नंबर 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस अपने नीयत समय सुबह 11.30 बजे की जगह 11.40 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर, सहरसा से चलकर नई दिल्ली क...