गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस एरिया में घर में घुसकर सगी बहनों को गोली मारने वाले सिरफिरे को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजवा दिया। दो मई को दिनदहाड़े हुई वारदात में आजमगढ़ जिले के रहने वाले आरोपित के सीने में भी गोली लगी थी। उसका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। उधर, सगी बहनों को 11 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी वह घर चली आई थीं जबकि गोली से घायल आरोपित मनदीप का पुलिस कस्टडी में मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था। डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उसे जेल भेजवा दिया। गगहा थाना क्षेत्र के हाटा निवासी स्वर्गीय अनंत कुमार यादव की दो बेटियां पूजा यादव (28) और नैंसी यादव (20) को दो मई को सिविल लाइंस पीडब्ल्यूडी कालोनी में स्थित आवास में आजमगढ़ जिले के रहने वाले मनदीप नामक नमबढ़ ने गोली मार दी थी। रिश्ते में मौसेरा...