मधुबनी, जनवरी 14 -- मधुबनी,प्रमुख संवाददाता। राज्यसभा सांसद सह- संसदीय स्थायी समिति अध्यक्ष (परिवहन,पर्यटन एवं संस्कृति) संजय झा की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित राज्य की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक पटना स्थित उनके आवास पर आयोजित की गई। बैठक के दौरान मिथिला हाट से संबंधित चल रहे कार्यों, मिथिला हाट के लिए पार्किंग व्यवस्था, एनएच-27 (मुजफ्फरपुर-पूर्णिया) के मरम्मती कार्य,भारतमाला परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित गोरखपुर-सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग, दरभंगा एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की योजना,दरभंगा-सुपौल राष्ट्रीय राजमार्ग तथा डेहरी-ऑन-सोन बाइपास सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 526 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित गोरखपुर-सिलीगुड़ी फोरले...