पटना, अक्टूबर 3 -- गोरखपुर-सिलीगुड़ी और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। दोनों एक्सप्रेस-वे छह लेन का बनेगा। सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए एनएचएआई ने संबंधित जिलों को अधियाचना भेज दी है। दोनों सड़कें राज्य के 17 जिले से होकर गुजरेगी। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे और रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस-वे का मार्ग पहले से ही स्वीकृत है। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों मसलन पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज से गुजरेगी। बिहार में इस सड़क की लंबाई 476 किमी है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए लगभग 2941 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। भू-अर्जन के लिए सक्षम प्राधिकार (काला) की नियुक्ति के उपरान्त भारत...