गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के एलाइन्मेंट के अंतर्गत आने वाले राजस्व गांवों में संबंधित गांटों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है। तहसील सदर के 12 गांवों में 69.57 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री होनी है। गोरखपुर से आगे कुशीनगर के हाटा, कसया, तमकुहीराज तहसील होते हुए सिलीगुड़ी तक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। एनएचएआई के पत्र विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी हिमांशु वर्मा ने तहसील सदर के उप निबंधक प्रथम एवं द्वितीय को पत्र जारी करके संबंधित गाटों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। एक्सप्रेसवे के भूमि अर्जन की प्रक्रिया पूरी होने तक जमीन क्रय विक्रय नहीं होगा। जगदीशपुर जंगल कौड़िया बाईपास के करमहा से गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे शुरू होगा। करमहा तप्पा पतरा में 5.4402 हे., महराजी तप्पा पतरा में 7.9063 हे., सोनव...