लखनऊ, जून 23 -- जोरदार बारिश ने सूबे के दक्षिण और पूर्वी जिलों में कहर बरपाया। गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, छह लोग झुलस गए। लगातार दूसरे दिन ललितपुर में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 160 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय ने मंगलवार को 16 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 52 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। इसके लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में सक्रिय मानसून फिलवक्त दक्षिणी और पूर्वी जिलों में ज्यादा सक्रिय है। अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के बीच के हिस्सों को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। गोरखपुर-बस्ती मंडल में तेज बारिश गोरखपुर-बस्ती मंडल में रविवार देर रात से लेकर स...