हाथरस, मई 18 -- हाथरस सिटी स्टेशन के निकट क्रासिंग पर युवक ने काटा हंगामा एटा जिले का रहने वाले युवक को लोगों ने हटाया ट्रैक से हाथरस। शनिवार की शाम को हाथरस सिटी स्टेशन के निकट एक युवक गोरखपुर साबरमती एक्सप्रेस के आने पर ट्रैक के बीच में लेट गया। क्रासिंग पर मौजूद लोगों ने उसे हटाया। काफी देर तक युवक ने हंगामा किया। युवक के ट्रैक पर लेटने से हालांकि ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। बाद में समझाने के बाद युवक गंतव्य को चला गया। हाथरस सिटी स्टेशन से आधा दर्जन पैसिंजर के अलावा कई साप्ताहिक ट्रेनों का गुजरना होता है। शनिवार की शाम को छह बजकर 13 मिनट पर हाथरस सिटी स्टेशन पर आकर साबरमती गोरखपुर एक्सप्रेस आकर रुकी। इस दौरान स्टेशन के निकट बनी क्रासिंग का फाटक बंद था। एटा जिले का रहने वाला बबलू खां नाम का युवक क्रासिंग पर ट्रैक पर लेट गया। ट्र...