गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रदेश में गंगा बेसिन क्षेत्र में बसे गोरखपुर समेत पांच जिलों में अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान तैयार होगा। क्रियान्वयन के लिए गोरखपुर में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में दर्जन भर विभाग के जिम्मेदारों की समिति बनाई गई है। समिति सभी पहलुओं पर मंथन कर मैनेजमेंट प्लान तैयार करेगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा गंगा बेसिन क्षेत्र के 60 शहरों के लिए अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान (यूआरएमपी) तैयार किया जाना है। इस परियोजना में गोरखपुर, बिजनौर, मथुरा-वृंदावन, मिर्जापुर और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं। पिछले दिनों बहु हितधारक कार्यसमूहों की बैठक में योजना के क्रियान्वयन को लेकर विचार विमर्श हुआ था। एनआईयूए ने गंगा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए उससे जुड़े ...