गोरखपुर, जनवरी 4 -- गोरखपुर। पूर्वी यूपी में नशीली दवाओं के जांच में तेजी आने की उम्मीद है। शासन ने मंडल ड्रग विभाग को बड़ी सौगात दी है। मंडल के तीन जिलों में ड्रग इंस्पेक्टर तैनात किए हैं। तीनों जिलों में ड्रग इंस्पेक्टर के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे। मंडल में सिर्फ कुशीनगर में ड्रग इंस्पेक्टर तैनात थे। शासन ने गोरखपुर, देवरिया और महराजगंज में ड्रग इंस्पेक्टर (डीआइ) की तैनाती कर दी है। गोरखपुर का डीआई सिद्धेश्वर शुक्ल को बनाया गया है। वह अब तक बलिया के डीआइ थे। देवरिया का डीआइ राघवेंद्र सिंह को बनाया गया है। वह अभी सहारनपुर के डीआइ थे। सिद्धार्थनगर के डीआइ नवीन कुमार को महराजगंज भेजा गया है। गोरखपुर जिले के लिए दो डीआइ का प्रस्ताव भेजा गया था। अभी बस्ती के डीआइ अरविंद कुमार गोरखपुर का भी काम देख रहे हैं। सहायक आयुक्त औषधि पूरनचंद ने ...