रांची, मई 2 -- रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच की सुविधा बहाल की जाएगी। गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस में चार मई से 30 जून तक एसी थ्री टियर और संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में छह मई से दो जुलाई तक एसी थ्री टियर का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें रांची। दक्षिण रेलवे में विकास कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण रांची मंडल होकर परिचालित होने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस 15 मई तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर पोत्तनूर-इरुगूर होकर चलेगी। इस ट्रेन का कोयम्बत्तूर में ठहराव नहीं होगा। धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस 23 मई ओर 25 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। लो हाइट सब वे निर्माण के कारण प्रभावित रहेंगी ट्र...