देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर व देवरिया जिले में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को खुखुंदू पुलिस ने गुरुवार की रात दोघड़ा गांव के समीप से दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस घटना में एक बदमाश को पैर में गोली लगी थी। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है जबकि दूसरे बदमाश को शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जिले में आए दिन हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं से परेशान खुखुंदू पुलिस ने दोघड़ा के समीप से गुरुवार की रात मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान अभिषेक निषाद निवासी बहसुआ थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर को पैर में गोली लग गई। उसके पास से एक कट्टा, 8600 रुपये नकद व सोने की चेन बरामद किया गया। जबकि विश्वजीत कुमार निवासी कंसासुर टेढ़वा थाना बड़हलगंज जिला...