गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नियंता मंडल तथा समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एंटी रैगिंग डे मनाया गया। साथ ही एंटी रैगिंग सप्ताह की शुरुआत की गई। बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से हम विश्वविद्यालय के हर विभाग को, हर छात्रावास को तथा हर इकाई को यह संदेश दे रहे हैं कि विश्वविद्यालय परिसर रैगिंग मुक्त है। रैगिंग एक दंडनीय अपराध है। कुलपति ने वरिष्ठ छात्रों से अपील करते हुए कहा कि जितने नए छात्र आए हैं उनका मधुरता के साथ स्वागत करिए, उन्हें विश्वविद्यालय की संस्कृति से अवगत कराइए। नियंता एवं विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रो. विनय कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभागों तथा छात्रावासों में एंटी रैगिंग सप...